Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कलेक्टर द्वारा कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण हेतु जांच टीम गठित, दिए आवश्यक निर्देश

दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने विगत दिवस देश की राजधानी दिल्ली के राजेन्द्र नगर में सिविल सेवा परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा के कोचिंग प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के साथ घटित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए दुर्ग-भिलाई नगर स्थित प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय टीम गठित कर जिले में संचालित सभी कोचिंग सेंटरों की सतत् निरीक्षण करने निर्देश दिये हैं।⬇️शेष नीचे⬇️

आपको बता दें कि जिला स्तरीय निरीक्षण टीम में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री हेमंत कुमार सिन्हा, जिला सेनानी नगर सेना श्री नागेन्द्र कुमार सिंह एवं सभी थाना प्रभारी शामिल है। उक्त निरीक्षण टीम द्वारा जिला मुख्यालय के अंतर्गत संचालित कोचिंग सेंटर आईआई टायन गुरू, वेदांतु लर्निंग सेंटर, एनईई एण्ड जेईई, मोशन, कोटा स्टडी सर्कल, सिविक सेंटर भिलाई एवं रिसाली स्थित बायजूस, पारख सुपर मार्केट तथा नेहरू नगर दुर्ग स्थिति फिजिक्स वाला कोचिंग सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।⬇️शेष नीचे⬇️

वही संचालित कोचिंग सेंटरो में अनुज्ञा प्राप्त भवन, मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था, फायर सेफ्टि, कोचिंग सेंटर में प्रवेश एवं निकासी, आपात व्यवस्था, लायब्रेरी, सेंटरों में स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जांच किया गया। जिन कोचिंग सेंटरों में उक्त सुविधा/व्यवस्था की कमी पाई गयी, उन संस्थाओं को शीघ्र आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देशित किया गया है। टीम द्वारा कोचिंग सेंटरों में कोचिंग प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के सुविधा को ध्यान में रखकर किसी भी प्रकार की दुर्घटना एवं आपदा की स्थिति में सुरक्षात्मक उपाय करने के संबंध में कोचिंग संचालकों से जानकारी ली जा रही है।

Exit mobile version