Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सहकारी समितियों में खाद बीज की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करें: कलेक्टर चन्द्रवाल

बालोद : कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने मानसून के आगमन को देखते हुए जिले के सभी सहकारी समितियों में समुचित मात्रा में खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि जिले के किसानों को मौजूदा खरीफ सीजन में खाद बीज का प्रबंध करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो सके। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कृषि, सहकारिता एवं संबद्ध विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं।

बैठक में उन्होंने  स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को वर्तमान में पड़ रहे भीषण गर्मी तथा वर्षा ऋतु के आगमन को देखते हुए इस दौरान होने वाले मौसमी बीमारीयों के रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने जिला अस्पताल बालोद के अलावा जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों  के पास समुचित मात्रा में दवाइयां आदि की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक सहित संयुक्त कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा एवं श्री डीआर ठाकुर तथा राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिले में प्रशासनिक कार्यों की कसावट एवं निर्धारित समयावधि में शासकीय कार्यों का सम्पादन सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी विभाग प्रमुखों को प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित कर अनिवार्य रूप से इसका पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटना के रोकथाम के उपायों की भी समीक्षा की। उन्होंने बालोद जिले को दुर्घटना मुक्त जिला बनाने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने तथा मोटर साइकिल के माध्यम से आवागमन करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करने के निर्देश दिए। जिससे कि आम नागरिकों को हेलमेट के उपयोग के लिए पे्ररित किया जा सके।

 उन्होंने आम नागरिकों तथा खासकर किशोर युवा-युवतियों को हेलमेट के उपयोग के लिए अनिवार्य रूप से समझाईश देने को भी कहा। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जल संरक्षण के उपाय सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी शासकीय कार्यालयों मंे रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को आगामी समय-सीमा की बैठक तक सभी शासकीय कार्यालयों में अनिवार्य रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए इन सभी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रवाल के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मेनका चन्द्राकर के द्वारा आदिवासी विभाग के द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य एवं उपलब्धियों के संबंध में पावर प्वाॅइंट पे्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के द्वारा जिले में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक वर्गों के कल्याण हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्य एवं उपलब्धियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इस दौरान उन्होंने इन वर्गों के विद्यार्थियों के लिए जिले में संचालित छात्रावास एवं आश्रमों के अलावा प्री मेट्रिक एवं पोष्ट मेट्रिक छात्रावासों की कुल संख्या तथा कुल स्वीकृत सीट के अलावा इन संस्थानों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति एवं शिष्यवृत्ति तथा अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय तथा क्रीडा परिसर के गतिविधियों एवं इन संस्थाओं में विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी दी। बैठक में उन्होंने जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के क्रियान्वयन तथा अंतरजातिय विवाह प्रोत्साहन के अलावा अनुसूचित जाति प्राधिकरण एवं मध्य क्षेत्र प्राधिकरण के कार्यों के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

 

Exit mobile version