Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की

गरियाबंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत गरियाबंद जिले के नगरीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान तिथि मंगलवार 11 फरवरी 2025 को मतदान केन्द्र में जाकर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
अग्रवाल ने कहा कि जिले के 6 नगरीय निकायों के 15-15 मतदान केन्द्रों में 11 फरवरी 2025 को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिये गर्व की बात है कि हमें नगरीय क्षेत्रों में मतदान करने का मौका मिल रहा है।
गरियाबंद जिला प्रशासन द्वारा मतदान हेतु समस्त व्यवस्थायें मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित की गई है। आपके मतदान से न केवल लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी, अपितु इससे जिले का मान भी बढ़ेगा। आप सभी से विनम्र अपील है कि 11 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को आप सभी अपने परिवार, इष्ट मित्रों तथा आस-पास के लोगो के साथ मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
Exit mobile version