बीजापुर : कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीवगांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में शपथ दिलाई। जिसमें अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा पर दृढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भावना तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन को खतरा पहुंचाने वाले विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली गई।