Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने कलेक्टर ने दिलाई शपथ

बीजापुर : कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीवगांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में शपथ दिलाई। जिसमें अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा पर दृढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भावना तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन को खतरा पहुंचाने वाले विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली गई।

जिला कार्यालय सहित जिला पंचायत एवं जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने शपथ दिलाई गई। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर श्री नारायण प्रसाद गवेल, श्री उत्तम सिंह पंचारी सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जिला कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version