Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सीएमएचओ डॉ. प्रशांत सिंह ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ. प्रशांत सिंह ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

कोरिया  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पटना का निरीक्षण किया, जिसमें जन औषधि केन्द्र को तत्काल प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना के सभाकक्ष में सुपरवाइजर सेक्टर बैठक में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों का समीक्षा बैठक भी लिया गया जिसमें शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने निर्देश दिये गये। उन्होंने दैनिक डायरी और टुर प्रोग्राम बनाने और राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन के निर्देश दिए ताकि शत प्रतिशत उपलब्धि हों सके वहीं प्रत्येक बैठक में समीक्षा किया जाएगा।

 

डॉ सिंह ने 10 अक्टूबर तक घर-घर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए ताकि शत-प्रतिशत कार्ड बन सके। उन्होंने टी.बी. कार्यक्रम के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों से खखार जांच कराने, कुष्ठ कार्यक्रम के तहत शरीर में दाग धब्बे की जांच कराने की भी बात कही ताकि समय पर टीबी मरीजों व कुष्ठ मरीजो की उपचार हो सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टेंगनी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को समुचित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए साथ ही लक्ष्य के अनुसार संस्थागत प्रसव कराने के लिये निर्देश दिया गया। इसके साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर रनई का भी सीएमएचओ ने निरीक्षण किया तथा लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया।

Exit mobile version