Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

IAS रानू साहू की गिरफ्तारी पर सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, देखिए VIDEO

रायपुर : आज छत्तीसगढ़ की महिला IAS अधिकारी रानू साहू की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट को भाजपा का अहम विंग बताया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा दोनों का उपयोग छत्तीसगढ़ में हो रहा है फिर भी दाल गलने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे पर भी निशाना साधा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा भाजपा में नीचे सब साफ है जबकि ऊपर भी कुछ ठीक नहीं। इसे ठीक करने के लिए ही अमित शाह आ रहे हैं।

देखे वीडियोChhattisgarh 24 News पर



आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आइएएस रानू साहू (IAS Ranu Sahu) के घर बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ में संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिलने पर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के सामने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने कोर्ट में पेश किया। जहा से उन्हें 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। कोरबा की पूर्व कलेक्टर आईएएस रानू साहू के घर ईडी ने तीसरी बार छापा मारा है। और इससे पहले कोल परिवहन केस में भी उनके सरकारी बंगले और मायके में छापा पड़ चुका है। ईडी उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है।

Exit mobile version