दुर्ग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पाटन विधानसभा के ग्राम बटंग पहुंचकर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पूर्व राजप्रधान दुर्ग राज अरूण कुमार वर्मा की धर्मपत्नी स्वर्गीय रेखा वर्मा के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय श्रीमती रेखा वर्मा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर उन्होंने अरूण वर्मा और उनके शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में पहुचे मेहमानों औऱ ग्रामीण जनों से आत्मीयता पूर्वक मुलाकात कर सभी से उनका हाल पूछा औऱ खेती बाड़ी व फसल बोनी के सम्बंध में चर्चा की। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा व अन्य विभागीय अधिकारी गण औऱ ग्रामवासी उपस्थित थे।