Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

CM बघेल के निर्देश पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई; चिटफण्ड कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार

06 साल में रकम दोगुना करा देने के नाम पर फरवरी – मार्च 2015 में पीड़ित से 70,000/रकम करवाए थे जमा  

“संतोष देवांगन”

रायपुर- जन हितैसी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर गोल्ड की इन्फ्रावेन्चर चिट फण्ड कंपनी (जी के बेंचर कंपनी) के दो डायरेक्टर को रायपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी सनद कुमार साहू ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पौनी धरसींवा का निवासी है तथा कृषि कार्य करता है। फरवरी – मार्च 2015 में प्रार्थी के एक मित्र द्वारा प्रार्थी को बताया गया कि गोल्ड की इन्फ्रावेन्चर (जी के बेंचर कंपनी) का कार्यालय अग्रसेन नगर रायपुरा डी.डी.नगर रायपुर में है। जिसका मालिक संजय धर बडगईया है, जो रकम जमा कराकर 06 साल बाद दोगुना रकम देता है। जिस पर प्रार्थी उक्त कंपनी में 70,000/- रूपए निवेश किया था।

बताया गया की कुछ दिन बाद उक्त कार्यालय लालपुर न्यू राजेन्द्र नगर में स्थानांतरित हो गया। प्रार्थी रकम निवेश करने के बाद पता किया तो शंका होने पर प्रार्थी पैसा जमा करना बंद कर दिया तथा कुछ दिनों बाद कार्यालय बंद हो गया। मालिक संजय धर बडगईया से संपर्क करने पर मोबाईल बंद होना पाया गया। इस प्रकार उक्त कंपनी के मालिक एवं अन्य डायरेक्टरों द्वारा प्रार्थी सहित अन्य लगभग 58 व्यक्तियों को लुभावनी स्कीम देकर उक्त कंपनी में करोड़ो रूपए निवेश कराकर ठगी कर कार्यालय बंद कर फरार हो गए।



जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 129/2016 धारा 420, 409 भादवि., इनामी चिटफंड धन परिचालन स्कीम अधिनियम 1978 धारा 4,5, 6, एवं छत्तीसगढ़ निक्षेप हित संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 7, 10 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Exit mobile version