Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

महात्मा गांधी की जयंती पर राजीव गांधी युवा मितान क्लब के द्वारा सफाई अभियान

✍️ “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” जिला ब्यूरो चीफ सैयद बरकत अली की रिपोर्ट

गरियाबंद : गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरलीपारा में बड़ी जोर के साथ राजीव गांधी युवा मितान क्लब युवाओं के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। आज 2 अक्टूबर महात्मा गांधी ,जयंती पर राजीव गांधी युवा मितान क्लब, ग्राम दरलीपारा के युवाओें के, द्वारा तीन दिवसीय,स्वच्छता, अभियान के तहत, स्वच्छता दिवस रखी गई पहले दिन मे गांव के चौराहे को साफ सफाई कि एवं गांव के नल के आस पास रही गंदगियों को साफ किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस योजना का काफी युवाओें मे उत्साह एवं ,प्रभावित नज़र आ रही है जब छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ के संवाददाता ने युवा मितान क्लब दरलीपारा के अध्यक्ष ,प्रेमचंद ठाकुर से खास बात चीत कि तो अध्यक्ष का कहना है की आज महात्मा गाँधी के जंयती पर हमने सभी गांव के युवा को एक जगह बुला के , इस योजना के बारे गांव के लोगो को जागरूक करने के लिए आज के दिन हमने गांव के साफ सफाई पर पहले जोर दिया

Exit mobile version