Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अवैध धान परिवहन में संलिप्तता : कोटवार निलंबित- नगर सैनिक वापस भेजा गया

बंधियामाल चेक पोस्ट प्रकरण में कुशकोना के कोटवार खेमराज सोनवानी तत्काल प्रभाव से निलंबित

गरियाबंद। जिले के अमलीपदर तहसील अंतर्गत ग्राम बंधियामाल चेक पोस्ट पर अवैध धान परिवहन के मामले में प्रशासनिक कार्यवाही की गई है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान सीमावर्ती राज्यों से समर्थन मूल्य पर धान लाकर जिले के उपार्जन केंद्रों में विक्रय की आशंका को रोकने के लिये उक्त चेक पोस्ट पर पुलिस विभाग थाना देवभोग के माध्यम से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी मैनपुर के आदेशानुसार नगर सैनिक बोधन कंवर एवं ग्राम कुशकोना के कोटवार खेमराज सोनवानी को ग्राम बंधियामाल चेक पोस्ट पर तैनात किया गया था।

बताया जा रहा है कि 13 जनवरी 2026 को निरीक्षण के दौरान दोनों कर्मचारी चेक पोस्ट पर उपस्थित पाये गये।

इस बीच 18 जनवरी 2026 को खबर के माध्यम से आरोप सामने आया था कि 13 और 14 जनवरी की मध्य रात्रि 11ः00 से 1ः00 बजे के बीच कोटवार खेमराज सोनवानी द्वारा कथित रूप से पैसे लेकर अवैध धान से भरा वाहन, चेक पोस्ट से पार कराया गया। समाचार में इस संबंध में रिकॉर्डेड बातचीत के अंश भी प्रकाशित किये गये थे।

मामले को गंभीरता से लेते हुये तहसीलदार अमलीपदर द्वारा कोटवार खेमराज सोनवानी को कथन के लिये कार्यालय में उपस्थित होने के लिये मोबाइल के माध्यम से बुलाया गया, किंतु उनके द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई। जांच में छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 230 के नियम 5 (एक) एवं (दो) के उल्लंघन की पुष्टि होने पर कोटवार खेमराज सोनवानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

वहीं दूसरी ओर, नगर सैनिक बोधन कंवर को जिला गरियाबंद स्थित जिला सेनानी कार्यालय में वापस भेज दिया गया है।

प्रशासन का मानना है कि ड्यूटी के दौरान इस प्रकार की घटना कर्तव्य के प्रति लापरवाही और दायित्वों के निर्वहन में गंभीर चूक को दर्शाती है। अवैध धान परिवहन में संलिप्तता के आधार पर बोधन कंवर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है तथा संबंधित विभागों से की गई कार्यवाही की जानकारी कार्यालय कलेक्टर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Exit mobile version