Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बच्चों का टीकाकरण विकासखण्ड, शहरी एवं ग्रामीण स्तर

कोविड टीकाकरण के विस्तार के लिए पुनः चलाया जाएगा अभियान

दुर्ग 29 जून 2022/ 01 जुलाई से 05 जुलाई तक कोविड टीकाकरण के विस्तार करने हेतु जिले में पुनः अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे नेे जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशि किया है कि टीकाकरण अभियान के इस मुहिम को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए। इस अवसर पर निजी क्लीनिक व नर्सिग होम, महिला बाल विकास के अन्तर्गत समस्त कर्मचारियों, एफएलडब्ल्यू वर्ग के रजिस्टर्ड समस्त मितानिनों, मितानिन समन्वयको एचसीडब्ल्यू वर्ग के छुटे हुए हितग्राहियों को प्रीकाशन डोज भी लगाया जाएगा।

बच्चों का टीकाकरण विकासखण्ड, शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर समस्त स्कूलों के प्राचार्य से संपर्क कर 12 से 14 वर्ष एवं 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों को शत् प्रतिशत टीकाकृत करने कहा गया। चिरायु दल द्वारा स्कूल में भ्रमण कर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ छुटे हेतु बच्चो को भी टीकाकृत किया जाएगा। टीकाकरण महाअभियान 01 जुलाई से गुरूद्वारा व चर्च में दिन रविवार को प्रातः 08ः00 बजे से 02ः00 बजे तक तथा साई बाबा के मंदिरों में दिन गुरूवार को शाम 3ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा।

विभिन्न स्थलोें पर टीकाकरण के तय किये गये लक्ष्य- प्रत्येक शहरी एवं ग्रामीण विकासखंड में उपलब्ध एएनएम के द्वारा महाअभियान का लक्ष्य, प्रतिदिन लक्ष्य धमधा 1000, प्रतिदिन लक्ष्य पाटन 1300 , प्रतिदिन लक्ष्य निकुम 1000, प्रतिदिन लक्ष्य भिलाई शहरी 2000 प्रतिदिन लक्ष्य दुर्ग शहरी 1000 , प्रतिदिन लक्ष्य चरोदा शहरी 300 रखा गया है। मानिटरिंग की जिम्मेदारी सेक्टर डॉक्टर अपने क्षेत्र के प्रत्येक समूह का टीकाकरण मानिटरिंग की पूर्ण जिम्मेदारी होगी। इनके साथ साथ बी.पी.एम.सी.पी.एम., बीईटीओ, सुपरवाईजर की भी जिम्मेदारी होगी।

 

Exit mobile version