Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 12वीं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

राजनांदगांव : सीबीएसई बोर्ड के 12 वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं । राजनांदगांव के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी है हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाली संस्थान के अध्यनरत 58 बच्चो में से 51 बच्चे 12 वी की कक्षा में सफल हुए है गणित है गणित संकाय में सुरभि साहू 97 प्रतिशत वरुण जोगी 87.2 प्रतिशत , गणित , वाणिज्य संकाय में मिली गोलछा जैन 9506

ए कु नयासा गुप्ता 92 ण् 8 : ए मानस अग्रवाल 92 ण् 4 ए प्रथम डागा 85 : ए दिवस जैन 8202 : वही जीव विज्ञान में साक्षी जंघेल 9502 : ए हर्षिता तारम 8704 : ए कुणाल ठाकुर 84 : ए विनीता चंद्रराणा 826 : अंक प्राप्त कर स्कूल और जिले के अलावा अपने परिवार को गौरवान्वित किया है । दिल्ली पब्लिक पब्लिक स्कूल के कर्मठ अनुशासन और उत्कृष्ट शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में बेहतर प्रदर्शन कर पाने में बच्चे सफल हुए शाला परिवार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है ।

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए राजनांदगांव से दीपक साहू

Exit mobile version