Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा तकनीक के बिना विकास अधूरा

रायपुर : राजधानी रायपुर में (IIT) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी भिलाई और कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के तत्वाधान में विजन विकसित भारत 2047 पर इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव आयोजित की गया। इस कॉन्क्लेव में माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और प्रदेश की नई उद्योग नीति, निवेश संभावनाओं और तकनीकी विकास पर अपने विचार रखे। कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए (CM) माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की नई उद्योग नीति के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने भी बताया कि हाल ही में दिल्ली और मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में राज्य को 1 लाख 27 हजार करोड़ की रकम के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जबकि बेंगलुरु में 3,700 करोड़ रुपये के निवेश का MOU साइन किया गया। कुल मिलाकर अब तक 4.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादाके निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश तय माना जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इन निवेश प्रस्तावों से प्रदेश में व्यापक स्तर पर रोजगार के नए अवसर मुहैया होंगे। जिसके अलावा, फॉरेस्ट प्रोड्यूस को लेकर भी कॉन्क्लेव आयोजित किया गया है। हमें इस तरह के कॉन्क्लेव से रिजल्ट चाहिए।  खाली कोरम पूरा करने वाला सेमिनार नहीं चाहिए। माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तकनीकी विकास पर जोर देते हुए यह कहा कि समय के साथ नई तकनीक भी अपनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए यह कहा कि नोकिया जैसी बड़ी मोबाइल कंपनी समय के साथ अपडेट नहीं हो पाई और बाजार से बाहर हो गई। उन्होंने कहा कि (IIT) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी भिलाई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया रहा है, जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए।

Exit mobile version