“देवांगन महाकुम्भ” का प्रेसवार्ता संपन्न, 01 जून को महाकुंभ में शामिल होंगे मुख्यमंत्री साय
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"- संतोष देवांगन
रायपुर (संतोष देवांगन-7000170507) : आज 29 मई 2025 को रायपुर मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के द्वारा “देवांगन महाकुम्भ 2025” आगामी 1 जून 2025 दिन-रविवार, को होने वाले “देवांगन महाकुंभ” के सम्बन्ध में आज प्रेस कॉंफ्रेंस रखा गया था. जहां समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने रायपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों को बताया की. छत्तीसगढ़ अंतर्गत सभी जिला और सभी प्रकोष्ट के द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी 8 वर्षो उपरांत प्रादेशिक सामाजिक सम्मेलन 01 जून 2025, रविवार को स्थान – पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज मैदान, जी.ई. रोड, रायपुर में देवांगन महाकुम्भ 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि “देवांगन महाकुम्भ” 2025 का आयोजन समाज को संगठित करने के प्रयास से किया जा रहा है । इस दिन हम सभी देवांगन जन एक साथ मिलकर हमारे देवांगन समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना करने और समाज की परम्परा के अनुरूप सामाजिक नियमावलीनुसार समाज का परिसंचालन करने तथा समाज को असामाजिक तत्वों से बचाने और समाज को जागरुक कर, संगठित करना यही इसका प्रमुख उद्देश्य है।
यह आयोजन हमारे देवांगन समाज के कुल देवी माता परमेश्वरी के ऊपर आस्था, विश्वास बढ़ाने में एवं उत्कृष्ट, योग्य, और सामान्य बच्चों के उत्साह वर्धन में सहायक सिद्ध होगा। “देवांगन महाकुम्भ” 2025 प्रत्येक देवांगन परिवार का कार्यक्रम है। प्रायः प्रत्येक परिवार में 4/5 सदस्य तो होते ही हैं। परिवार में जिस प्रकार सुख, दुख या अन्य कार्यक्रम होते हैं जिसमे हम शामिल होते हैं उसी प्रकार हर परिवार से कम से कम एक सदस्य की उपस्थिति समाज को मजबूती प्रदान करेगा। इस हेतू यह आयोजन आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित पत्रकारों को और सामाजिक बंधुओं को कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। वही प्रेस वार्ता पश्चात् प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ बुनकर सेवा सहकारी समिति पहुंचकर समिति के अध्यक्ष श्री मंगलू राम देवांगन अन्य कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें इस महाकुंभ में आने और स्टॉल लगाने का निमंत्रण दिया।
*⬇️कार्यक्रम का विवरण⬇️*
1.– महाकुम्भ में हमारे समाज के जनप्रतिनिधि पंच, सरपंच, पार्षद, जनपद, जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर निगम अध्यक्ष, महापौर, निगम मंडल के अध्यक्ष या सदस्य जो अभी वर्तमान में पदस्थ हैं उन्हें समाज के द्वारा सम्मानित किया जाऐगा 2.– महाकुम्भ में समाज के गौरव, विशिष्ट कार्यों में विशेषज्ञता रखने वाले विशिष्ट देवांगन जनो को मां परमेश्वरी सम्मान से सम्मानित किया जाऐगा। 3.– इस महाकुम्भ में उपस्थित 75 वर्ष से अधिक उम्र के देवांगन बन्धुओं वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाऐगा। 4.– इस महाकुम्भ में हमारे समाज के बच्चे जो 10 वी 12 वी मैरिड लिस्ट में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर माता पिता और समाज का नाम रौशन किए हैं उनका सम्मान किया जाऐगा। 5.– समाज की प्रादेशिक पत्रिका का विमोचन किया जाऐगा जिसमे सामाजिक नियमावली का प्रकाशन भी किया गया हैं। 6.– इस महाकुम्भ में ऐसे बुनकर भाई जिन्होने बुनकरी के क्षेत्र में अहम् योगदान दिया हैं और छत्तीसगढ़ स्तर पर समाज का नाम रौशन किया हों उनका भी सम्मान किया जाऐगा। 7.– इस महाकुम्भ में प्रदेश देवांगन कल्याण समाज 2338 अंतर्गत सभी प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, व्यापरी प्रकोष्ठ, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ और धर्म एवं समाज प्रचारक प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण भी कराया जाऐगा।
*⬇️समाज के द्वारा की गई ये व्यवस्थाए⬇️*
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने छत्तीसगढ़ के सभी देवांगन स्वजातीय बन्धुओं को इस “देवांगन महाकुंभ” में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहपरिवार उपस्थित होने की अपील करते हुए इस महाकुम्भ को सफल बनाने की बात कही। उन्होंने आगे बताया कि इस महाकुम्भ में समाज की ओर से पर्याप्त पेय जल व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था और बुनकर भाइयो के द्वारा हाँथ से बने हुए कपडे का स्टॉल भी विक्रय हेतू लगाया जाऐगा। वही कार्यक्रम को संचालक हेतू रायपुर जिला के पदाधिकारीयों साथ में सभी जिला पदाधिकारियों और प्रदेश के पदाधिकारियों को सहयोगी के रूप में इस “महाकुंभ” में व्यवस्था हेतू प्रभार दिया गया हैं। सभी उपस्थित देवांगन जनों के लिए संभाग अनुसार चार काउंटर लगाए जाएंगे जिसमे रायपुर संभाग, बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के सभी देवांगन जन सबसे पहले पंजीयन काउंटर में अपना अपना पंजीयन अवश्य करवा लेवे।
इस अवसर पर प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती किरण देवांगन, युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोहर देवांगन, प्रदेश संगठन मंत्री रवि देवांगन, प्रदेश महासचिव मुकेश देवांगन, प्रदेश मिडिया प्रभारी-पत्रकार संतोष देवांगन, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती दुर्गा देवांगन, रायपुर जिला महिला अध्यक्ष अनीता देवांगन, लाखेनगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती बबिता देवांगन, टिकरापारा मंडल अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवांगन सहित देवांगन समाज के पदाधिकारीगण एवं रायपुर प्रेस क्लब के पत्रकार साथी मौजूद रहे।