Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की 9 बड़ी घोषणा

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम काशीगढ़ में 9 बड़ी घोषणाएं की है। सीएम बघेल ने बताया कि हमारी सरकार लोगों के जेब में पैसा डालने का काम कर रही है। सक्ति नया जिला बना है। यहां काफी काम किया जाना है। महिला समूह की सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया कि वे और भी गतिविधियों से जुड़ना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसलिए हम ग्रामीण औद्योगिक पार्क शुरु कर रहे हैं। शुरुआत में हर ब्लॉक में दो पार्क बना रहे हैं, इसकी संख्या में आगे और बढ़ाएंगे। इसके लिए 600 करोड़ का प्रावधान बजट में किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिन गांव में गौठान नहीं बने, वहां जल्द गौठान बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे हैं। रोजगार, ग्रामीण स्वास्थ्य को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक कांशीगढ़ में उप-स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुल जाता, तब तक यहां हाट बाजार क्लिनिक लगाया जाएगा।

  1. ग्राम काशीगढ़ में मिडिल स्कूल भवन का निर्माण
  2. ग्राम काशीगढ़, ग्राम दतौद, ग्राम मलनी में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण
  3. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजेपुर में ट्रामा सेंटर निर्माण
  4. जैजेपुर में कृषि गोदाम भवन निर्माण
  5. जैजेपुर में पशु चिकित्सालय भवन और उसका अहाता निर्माण
  6. ग्राम बेलकर्री में आंगनबाड़ी भवन निर्माण
  7. ग्राम अकलसरा से केकराघाट सीसी रोड निर्माण
  8. ग्राम पेंड्री तथा कचंदा में पशु औषधालय का निर्माण
  9. ग्राम भोथिया में मनकादाई मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण
Exit mobile version