Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

धनोरा एवं बड़ेडोंगर में नवनिर्मित तहसील कार्यालय का श्री बघेल ने किया निरीक्षण

कोंडागांव : भेंट-मुलाकात अभियान की कड़ी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज केशकाल विधानसभा अंतर्गत धनोरा और बड़ेडोंगर  पहुंचे । इस दौरान उन्होंने नव निर्मित तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया । बतादे की कोण्डागांव जिला अंतर्गत धनोरा को पहले उप तहसील का दर्जा प्राप्त था। परन्तु क्षेत्रवासियों की मांग पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने 27 जनवरी 2021 को धनोरा को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की थी। उनकी इस घोषणा के अनुरूप ही अब धनोरा पूर्ण तहसील बन चुका है।

तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण के समय मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नायब तहसीलदार दयाराम साहू से क्षेत्र के राजस्व प्रकरणों एवं  भुइंया पोर्टल में एंट्री की जानकारी ली । दर्ज प्रकरणों की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश दिया की समस्त प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाये ।

वही उप तहसील को पूर्ण तहसील का बनाने पर क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार वयक्त किया और मुख्यमंत्री से कहा कि धनोरा पूर्ण तहसील बन जाने से अब राजस्व संबंधी व तहसीलदार कार्यालय से जुड़े अनेक काम के लिए इधर उधर उन्हें भटकना नहीं पड़ता। क्षेत्रीय जनता के समय और व्यय की भी बचत हो रही है और इसके कारण आमजनता को काफी राहत मिल रही है।

Exit mobile version