Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बाल दिवस पर सरकारी स्कूल में चिकन पार्टी, स्कूली बच्चों को नॉनवेज परोसने पर हुआ जमकर बवाल

रायगढ़ : रायगढ़ के दर्रीपारा शासकीय स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया था। लेकिन खाने में बच्चों को नॉन वेज परोस दिया गया। जिसपर पालकों ने ऐतराज जताया। फिर शिक्षा विभाग में शिकायत कर दी। अब जांच की बात कही जा रही है। बाल दिवस के अवसर पर रायगढ़ के दर्रीपारा शासकीय स्कूल के हेडमास्टर ने स्कूल में चिकन पार्टी का आयोजन किया था। शिक्षकों ने न खुद तो चिकन खाया ही साथ ही बच्चों को भी नॉन वेज परोस दिया गया।

जब पालकों, स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। यह मामला उजागर होने के बाद आनन-फानन में खाने को बाहर फेंक दिया गया। इस मामले में अधिकारी ने मिड डे मील के मुताबिक एक दिन एक अंडे की बात कह डाली। वहीं मामले में जांच के बारे कहा। इधर, हेडमास्टर ने पल्ला झाड़ते कहा कि उन्होंने बच्चों की फरीयाद पूरी की। बच्चों को चिकन खाने का मन था तो खिला दिया। इसमें क्या गलत किया।

Exit mobile version