Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ग्राम खोखसरा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का हुआ आयोजन

देवभोग : राजीव युवा मितान क्लब के तहत आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक जोन स्तरीय खेलकूद का खोखसरा के हाई स्कूल मैदान में आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द्र माँझी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवभोग,विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार चुरपाल सरपंच खोखसरा,टीकम सिंह सोनवानी सरपंच निष्टिगुड़ा,जितेश कुमार खरे प्रभारी प्राचार्य,चंद्रकला महेन्द्र मसरा सरपंच सुपेबेडा,धर्मिका नेताम उपसरपंच,गीतांजलि मरकाम सरपंच,खगेस्वर नागेश सरपंच,कार्तिक यादव सरपंच, कियामती ध्रुवा सरपंच उपस्थित रहे तथा शिक्षकगण में तेजराज ठाकुर,जितेश खरे प्रभारी प्राचार्य, चुन्नीलाल सोनवानी CAC,नरेंद्र कश्यप,टंकेश्वर नायक,कंचन टांडिया,दिनेशचंद्र पात्र डिप्टी रेंजर उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल कूद का शुभारंभ राज्य में हो चुका है जिसके अंतर्गत गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड के अंतर्गत हाई स्कूल खोखसरा के प्रांगण में राजीव युवा मितान क्लब का हुआ शुभारंभ।

जिसमें कबड्डी, खो-खो, गिल्ली डंडा, फुगड़ी, बिल्लस, भौंरा, बांटी(कंचा), लंगड़ी दौड़, 100 मीटर दौड़, पिट्टुल, संखरी, रस्साकसी, लंबी कूद, गेड़ी दौड़, आदि पुराने विलुप्त खेलों का आयोजन खेलकूद के माध्यम से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल को शुभारंभ करने से पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस योजना से बच्चे काफी उत्साहित हो रहे हैं। युवक और युक्तियां पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों को आगे लाने व खेल कूद में रुचि नहीं लेने वाले युवा अब आगे आने लगे हैं। हाई स्कूल के प्रांगण में खेलकूद आयोजन होने से पूरा माहौल मनोरम प्रतीत हो रहा था। बच्चों के खेल के प्रति रुचि देखकर अतिथियों ने बच्चों के उत्साहवर्धन किया गया जिससे युवा खिलाड़ी काफी प्रसन्न हुए।

Exit mobile version