Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

हाई स्कूल में छत्तीसगढ़ ओलंपिक राजीव युवा क्लब का हुआ शुभारंभ

✍️ “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” ब्यूरो चीफ सैयद बरकत अली की रिपोर्ट

गरियाबंद : गरियाबंद जिला अंतर्गत अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत झरगांव में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल कूद का शुभारंभ राज्य मैं हो चुका है जिसके अंतर्गत गरियाबांद जिले के मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत झरगांव मैं राजीव युवा मितान क्लब का शुभारंभ हुआ।

इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप मैं ग्राम पंचायत झरगांव के सरपंच श्री तुकाराम पाथर सचिव रूपेंद यादव झरगांव के कोटवार डुमरलाल नेताम रोजगार सचिव खेलन नायक संकुल समन्वयक टेकराम साहू प्राचार्य अभयराम कश्यप प्रधान पाठक पांडे सर शिक्षक बालमुकुंद नागेश, पुरुषोत्तम साहू, के कर कमलों से शुभारंभ किया गया जिसमे कबड्डी खो- खो दौड़ गिल्ली डंडा फुगड़ी व अन्य खेल को आयोजन की गई।

इस खेल मैं बालक एवं बालिका वर्ग महिला स्व.सहायता समूह मितानिन ग्रुप भी प्रतियोगिता मैं भाग लिए भूपेश बघेल के इस योजना से बच्चे काफी उत्साहित हो रहे युवक और युवतियां पिछड़े क्षेत्र के बच्चों को आगे लाने एवम् खेल कूद मैं रुचि नहीं लेने वाले युवा अब आगे आने लगे है। इस कार्यक्रम में युवा मितान क्लब के अध्यक्ष भोजराज नागेश उपाध्यक्ष दिलीप चक्रधारी कोषाध्यक्ष द्रोपति नेताम सचिव ममता पाथर महासचिव प्रवीण पटेल सदस्य चंद्रभान, टंकेश्वर नागेश, दुर्योधन नागेश, राम राजेंद्र नागेश, खिलेश चक्रधारी, ईश्वर नागेश, जिवनेश्वर नागेश, लोवनेश्वर नागेश, विश्वनाथ नेताम, पुस्तम, मीना नेताम, प्रभु लाल नेताम, सुरेश नागेश, जोजन नागेश, भानु प्रताप, भूपेश नागेश, चंचल नागेश, गोपबंधु यादव, नरेंद्र यादव, उग्रसेन पाथर, रुकमण यादव, विभीषण पटेल, यशवंत पाथर चैतराम पटेल, नीरज पाथर, वेदनारायण नागेश ठाकुर पाथर,मुराद अली, संजय, थानेश्वर, मुक्तेश्वर, उपस्थित थे

Exit mobile version