Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

*छत्तीसगढ़ लोधी समाज का ऐतिहासिक कदम: प्रथम जनगणना सर्वेक्षण कार्य का शुभारंभ*

*समाज की प्रगति के लिए ऐतिहासिक पहल: विष्णु लोधी*

*एकता और विकास की दिशा में बड़ा कदम : विष्णु लोधी*

*लोधी समाज के उत्थान की नई शुरुआत : विष्णु लोधी*

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ लोधी समाज ने रविवार 15/12/2024 को अपने पहले जनगणना सर्वेक्षण कार्य का शुभारंभ मुंगेली जिला के पथरिया में कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया। इस पहल का उद्देश्य समाज की मौजूदा स्थिति का आकलन करना और विकास की नई योजनाओं को ठोस रूप देना है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने कहा, “यह जनगणना अभियान हमारे समाज के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। इससे न केवल हमारे समाज की जनसंख्या और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति का पता चलेगा, बल्कि यह भी स्पष्ट होगा कि समाज के किन वर्गों को विशेष सहायता और ध्यान देने की आवश्यकता है। हमारा उद्देश्य है कि समाज के हर व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाया जाए।”

विष्णु लोधी ने आगे कहा, “यह पहल हमारी एकता और संगठित प्रयासों का प्रतीक है। हर समाजबंधु की भागीदारी और सहयोग से यह कार्य सफल होगा। इस जनगणना से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर हम समाज के उत्थान और समृद्धि के लिए ठोस कदम उठा पाएंगे।”

विष्णु लोधी ने समाज के सभी सदस्यों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आग्रह करते हुए कहा, “यह केवल आंकड़े इकट्ठा करने का कार्य नहीं है, बल्कि हमारे समाज के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हम सब मिलकर इसे सफल बनाएंगे।”

अंत में विष्णु लोधी ने कहा, “हमारी एकता और संगठन ही हमारी ताकत है। यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत नींव साबित होगी।”

माननीय घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज ने कहा कि यह प्रदेश स्तर की जातिगत जनगणना प्रथम बार होगी। जिससे विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले हमारे सभी समाजिक बंधुजनों को लाभ मिलेगा।  खास तौर से युवाओं के व्यवसाय, नौकरी एवं वैवाहिक आदि क्षेत्र में लाभ होगा।
प्रदेश अंकेक्षक विमल पटेल ने कहा कि यह दूरगामी परिणाम होगा।  सुरेश सिंगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ ने कहा की हम सभी साथियों युवा जिला अध्यक्ष गण सहित पूरे टीम ने हमारे प्रदेश लोधी समाज के माननीय प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा व संगठन के द्वारा दिए गए कार्य को दृढ़ संकल्पित होकर छत्तीसगढ़ में जनगणना के कार्य को समय सीमा में पूर्ण करना है। क्योंकि यह जनगणना हमारे समाज के लिए एक प्रदेश लोधी समाज छत्तीसगढ़ के लिए अच्छे दिशा और दशा तय करेंगे।

   जिलाध्यक्ष अधीन जंघेल द्वारा बताया गया कि हमारे रायपुर जिला में 7 सर्किल  हैं, सभी मेरे जिला के सर्किल पदाधिकारी समय सीमा में पूर्ण करने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर सभी सामाजिक बंधु जनों को प्रदेश पदाधिकारी द्वारा उल्लेखनीय कार्य के लिए  बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बिलासपुर जिला अध्यक्ष यमुना प्रसाद वर्मा ने कहा कि हमारे जिले का जनगणना कार्य सबसे पहले होगा। प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार सिंगौर ने कहा कि प्रदेश के लोधी बाहुल्य जिले को छोड़कर कम संख्या में निवासरत जिला जैसे महासमुंद, जगदलपुर, बलौदा बाजार व अन्य स्थानों में रहने वाले सामाजिक सदस्य को भी इस जनगणना सर्वे में शामिल होना है। श्री सिंगौर ने  निर्धारित  प्रपत्र  1,2 एवं  3 पर व्याख्यान दिया तथा उपस्थित  सदस्यों व्दारा पूछे गये प्रश्नों व संशय को दूर किया तथा किसी भी प्रकार के समस्या हो तो सर्वे कार्य हेतु बनाये गये, प्रभारी पदाधिकारियों व सदस्यों से संपर्क करने कहा। युवा जिला अध्यक्ष बेमेतरा मुकछूंद वर्मा  ने कहा की प्रदेश द्वारा दी गई समयावधि में  जनगणना सर्वे का कार्य निश्चित रूप से करेंगे पूर्ण करेंगे।   युवा जिला अध्यक्ष  प्रेम प्रकाश राजपूत ने कहा कि हमारे टीम जल्द से जल्द इस पुनीत कार्य को संपन्न करेगी।

कार्यक्रम का संचालन श्री विश्वनाथ द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का आभार श्री प्रेम प्रकाश राजपूत  युवा जिला अध्यक्ष मुंगेली व्दारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती जागेश्वरी वर्मा जिला पंचायत सदस्य, शीतल वर्मा जिला अध्यक्ष मुंगेली, ओमप्रकाश वर्मा, राजेंद्र राजपूत युवा प्रदेश उपाध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ मदन वर्मा, भूपेंद्र राजपूत विश्राम वर्मा के साथ-साथ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोधी समाज के विभिन्न पदाधिकारी, युवा वर्ग, महिला मंडल और समाजसेवी उपस्थित थे। सभी ने इस प्रयास को एक नई शुरुआत बताते हुए अपना समर्थन दिया।

सामाजिक जनगणना सर्वे सर्वप्रथम सर्वेक्षण कर्ता नान्हु लोधी ग्राम डाका चाका जिला मुंगेली द्वारा जोड़ा गया जिसमें रामगोपाल सिंह लोधी एवं जय प्रकाश लोधी के परिवार से शुभारंभ हुआ सर्वे सूची में हिन्दी बाई , चंद्रभान सिंह, बार कांति लोधी, निखिल सिंह लोधी, धारणा लोधी इन सभी का छत्तीसगढ़ लोधी समाज जनगणना सर्वे सूची में नाम दर्ज हुआ ।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोधी समाज के विभिन्न पदाधिकारी, युवा वर्ग, महिला मंडल और समाजसेवी उपस्थित थे। सभी ने इस प्रयास को एक नई शुरुआत बताते हुए अपना समर्थन दिया।

राजनांदगांव से दीपक साहू

Exit mobile version