Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर भाजपाइयों ने मनाया गौरव दिवस, अटल जी को किया याद

गरियाबंद : भाजपा मंडल गोहरपदरर में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर युगपुरुष,भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज के स्थापना दिवस को “छत्तीसगढ़ गौरव दिवस” के रूप में मनाया.

इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह जी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूरदर्शी सोच के कारण ही आज हम सभी छत्तीसगढ़ वासी कहला रहे है पर हमें अपने छत्तीसगढ़ राज्य का नागरिक होने का गौरव प्राप्त हो रहा है.अटल जी के प्यार राज्य बनने के बाद से पूरे विश्व भर में अपना परचम लहराया और विकास की नई गाथा लिखी है वन संपदा से भरपूर हमारा छत्तीसगढ़ आज कीर्तिमान रच रहा है

भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरूनारायण तिवारी ने कहा कि अटल जी ने पिछड़े क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए एक सपने की तरह ही इस छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया.आज राज्य को अपने अस्तित्व में आए 22 साल होने को है और हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के लोगों ने छत्तीसगढ़ के नाम को रोशन किया है.राज्य बनने के बाद से हमारे प्रदेश मे काफ़ी विकास हुआ है देखा जाए राज्य के आस्तित्व आने पर हमारे क्षेत्र को चार नए महाविद्यालय मिले,आज गाँव गाँव तक सड़कें पहुँची.हम आशा करते हैं कि हमारा राज्य दिन प्रतिदिन विकास के नए आयाम गढ़े और अंतिम धारा के व्यक्ति को हर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हो।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामंत्री तानसिंह मांझी,मंंत्री उग्रसेन साहू,अजजा मोर्चा अध्यक्ष व्दय बेनुराम नागेश,जितेन्द्र मांझी,दुबेराम ध्रुवा,अशोक नागेश,लिकेश वैष्णव,हेमराज मांझी,फलेन्द्र सिन्हा,चंद्रशेखर सोरी,युधिष्ठिर नागेश,त्रिनाथ दौरा,बिरसिंग नागेश,हिलेन्द्र यादव,मो.सलीम खान,पदमन नागेश,गुनसागर यादव,सुरेश यादव,रोहित नागेश आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में उत्सव मनाया गया।

Exit mobile version