Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

DA बढ़ने पर कर्मचारी और अधिकारी हुए खुश, छत्तीसगढ़ सरकार ने दी सौगात

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने दीपावली  पर्व के पहले ही प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को 5 प्रतिशत DA (महंगाई भत्ता) वृद्धि की सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वित्त विभाग ने आज डीए में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। DA (महंगाई भत्ता) की बढ़ी हुए दर चालू अक्टूबर माह से प्रभावी होगा।

बढ़े हुए महंगाई दर की राशि का 1 अक्टूबर 2022 से नगद भुगतान किया जाएगा। DA (महंगाई भत्ता) में 5 प्रतिशत की वृद्धि के बाद प्रदेश में सातवें वेतनमान से वेतन पाने वालों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि का यह आदेश यूजीसी, एआईसीटीई और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा।

राज्य शासन ने छटवें वेतनमान से वेतन पाने वालों की महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब उन्हें 189 प्रतिशत महंगाई भत्ते की जगह 201 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वित्त विभाग ने राज्य शासन के सभी विभागों, अध्यक्ष, राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को महंगाई भत्ते में वृद्धि के संबंध में परिपत्र जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों को अगस्त-2022 से 28 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा था। वहीं छटवें वेतनमान वालों को 189 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के कर्मचारी और अधिकारियों ने खुशी जताई।

Exit mobile version