Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने पहली बार निजी स्कूलों को 10 वी ,12वी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाया

10 वी ,12 वी बोर्ड परीक्षा को विद्यार्थी पहली बार जहां पढ़ रहे है वही परीक्षा देंगें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना महामारी की समस्या को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है,12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से तो 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च से प्रारंभ हो रही है इसके अलावा इस बार परीक्षा केंद्र के तौर पर सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों का चयन किया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है,10वीं बोर्ड में इस बार 3 लाख 80 हजार 27 बच्चे पंजीकृत हैं इनमें से 3 लाख 77 हजार 667 नियमित और 2 हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं इसी तरह 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल 2 लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं इनमें से 2 लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं जबकि 3 हजार 617 प्राइवेट विद्यार्थी हैं,निजी स्कुलों में एक्सटर्नल के लिए सरकारी स्कूलों के प्राचार्य या लेक्चरर का चयन किया गया है ।

Exit mobile version