Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नल-जल योजना पर सभापति देवेंद्र ठाकुर ने ली महत्वपूर्ण बैठक

16 ग्राम पंचायतों के कार्य एक माह में 100% पूर्ण करने का प्रस्ताव पारित

गरियाबंद। जनपद पंचायत देवभोग में जल जीवन मिशन (JJM) के कार्यों की प्रगति को लेकर सभापति देवेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय अधिकारियों, ठेकेदारों और ग्राम सरपंचों की उपस्थिति में योजनाओं की वास्तविक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

सभापति ठाकुर ने बताया कि 6 माह के कार्यकाल में दूसरी बार समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। इससे पहले के कार्यकाल में नल-जल योजना से जुड़ी कोई बैठक या समीक्षा नहीं की गई थी।

तीन माह पूर्व जहाँ कार्य की स्थिति केवल 20 से 40 प्रतिशत थी, वहीं अब विभागीय प्रयासों से प्रगति बढ़कर 60 से 80 प्रतिशत तक पहुँच चुकी है।

बैठक में विभाग द्वारा प्रस्तुत निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति को जानने हेतु ग्राम सरपंचों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। सरपंचों ने अपनी पंचायतों में आ रही समस्याओं को अधिकारियों के सामने एक-एक करके रखा।

अधिकारियों ने सरपंचों द्वारा उठाये गये मुद्दों को गंभीरता से लेते हुये, समाधान हेतु लिखित रूप में प्रस्ताव तैयार किया और संबंधित ठेकेदारों को तत्काल फोन कर कार्य की समय सीमा तय करते हुये निर्देशित किया गया।

सभापति देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि, “जल जीवन मिशन आमजन की बुनियादी जरूरत से जुड़ा हुआ है। प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी और ठेकेदार समय पर कार्य पूरा करें, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”

बैठक के अंत में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ठेकेदारों के सामूहिक सहयोग से निर्णय लिया कि एक माह के भीतर पहले चरण में 16 ग्राम पंचायतों के कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण किये जाएंगे।

Exit mobile version