Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

CGBSE 2024 Result : 12वीं-10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, अपना रिजल्ट इस तरह से कर सकते हैं चेक

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है।  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा के परिणामों को लेकर जानकारी दी है। आज 9 मई को बोर्ड परीक्षा का परिणाम (Result) जारी होगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं (2024) का रिजल्ट आज 12.30 बजे जारी किया जाएगा। वहीं छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रिजल्ट नीचे दिए गए वेबसाइट्स पर देख सकेंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि, रिजल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है। 10 मई को परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वीं में लगभग 3 लाख 50 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। वहीं बोर्ड परीक्षा 12वीं में लगभग 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। टोल फ़्री 18002334363 पर कार्यालयीन समय पर कॉल कर सलाह ले सकते हैं।

CGBSE 2024 RESULT LINK?

कक्षा 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक  – वेबसाईट https://cgbse.nic.in, cg.results.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।

अंक योग्यता का आधार नहीं 

माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया, परीक्षा में कुछ लोग पास होते हैं कुछ लोग फेल हो जाते हैं। और ऐसे ही स्थिति में कम अंक आने पर विद्यार्थी तनाव में डिप्रेशन में पहुंच जाता है और अपने आपको दूसरे से कम आंकने लगता है। विद्यार्थियों (students) से अपील है कि बच्चे ऐसा न करें। हतोत्साहित होने का बजाए कहां गलती हुई है, नम्बर कम क्यों आया है, फेल क्यों हो गए हैं। इस पर विचार करें और आगे अच्छे से तैयारी कर परीक्षा पास कर सकते हैं। समाज में कई ऐसे उदाहरण हैं। पढ़ते समय सबसे कम अंक लाते थे, लेकिन आज जीवन में सबसे आगे हैं।

Exit mobile version