Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

CG Weather Update : मौसम विभाग ने 23 जिलों में जारी किया अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में बीते कुछ दिनों से तापमान कम रहने के चलते गर्मी से राहत बनी हुई है। वहीं, आज फिर मौसम करवट लेगा। राज्य में आज अंधड़, वज्रपात और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना जताई है। जिसके बाद तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि, मध्य उत्तर प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर फैला हुआ है। इसके साथ ही अन्य चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय है, जिसके प्रभाव से नमी बनी हुई है। राज्य में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, हल्की बारिश और वज्रपात होने की भी संभावना है। जिसके अलावा प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजधानी रायपुर में 37.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान पेण्ड्रा रोड में 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

23 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए राज्य के 23 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। उत्तर बस्तर कांकेर, कोंडागांव, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में आकाशीय बिजली, मेघगर्जन, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version