Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

CG POLICE JOB : पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, आज से शुरू परीक्षा

रायपुर : Chhattisgarh Police Job 2023 आपको अगर पुलिस में भर्ती होकर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। छत्तीसगढ पुलिस विभाग में 975 रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रही है। प्लाटून कमांडर, सूबेदार की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।

Chhattisgarh Police Job 2023 : छत्तीसगढ पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। व्यापमं की ओर से आज शुक्रवार से परीक्षा ली जाएगी, जो 29 मई तक लिखित परिक्षा का आयोजन होगा। सूबेदार, उप निरीक्षक, सहित कई पदों पर भर्ती होगी। वहीं इस परीक्षा में 20 हजार 618 पात्र अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देंगे। और 8 अलग-अलग पद के 975 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती होगी।

देखे लिखित परीक्षा का पूरा कार्यक्रम

लिखित परीक्षा अंतर्गत आज 26 मई को सुबह 8 बजे से 10.15 बजे तक हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पेपर होगा। इसके बाद आज दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी।

इस दौरान 27 मई को सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट और दोपहर 2 बजे से 4:15 बजे तक विज्ञान (गणित,भौतिकी एवं रसायन) की परीक्षा होगी। 29 मई को सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक कम्प्यूटर विज्ञान की परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।

Exit mobile version