Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सीईओ ने ली जिला पंचायत बैठक

बेमेतरा : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 09 से 15 अगस्त, 2024 तक “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह पहल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इस कार्यक्रम के तहत, नागरिकों से अपील की जाती है कि वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने घरों, कार्यालयों और अन्य स्थलों पर तिरंगा फहराएं। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया।

इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्थानीय प्रशासन, और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यक्रम के तहत हर घर, कार्यालय, और सार्वजनिक स्थल पर तिरंगा फहराने की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, जनता में जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों पर भी विचार किया गया।   सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि तिरंगा फहराने के सभी नियमों और प्रोटोकॉल का पालन हो। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय संगठनों और नागरिकों को भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने हर घर तक तिरंगा पहुंचाने और कार्यक्रम के प्रति नागरिकों में उत्साह जगाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा सुबह 7 बजे से शुरू होगी जो शहरी क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों, बाजारों से होकर निकलेगी ।

उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में 09 से 15 अगस्त तक देशभक्ति की भावना पर आधारित तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली ,तिरंगा मैराथन, सेल्फी विथ तिरंगा, कैनवास कार्यक्रम स्थलों पर तिरंगा कैनवास स्थापित किए जाएंगे। जहां लोग किसी भी भारतीय भाषा में ‘‘हर घर तिरंगा’’ और ‘‘जय हिन्द’’ लिख सकेंगे। प्रतिभागियों को ध्वज फहराने और तिरंगा के साथ सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिन्हें हर घर तिरंगा वेबसाइट (harghartiranga.com) पर अपलोड किया जाएगा। प्रमाणपत्रों को सोशल मीडिया पर #HarGhar Tiranga और #HGT2024 के साथ साझा किया जायेगा | बैठक में एसडीएम, सभी सीईओ जनपद, सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, सर्व सीएमओ उपस्थित थे |

Exit mobile version