Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

महिला सरपंच को दिया धक्का, मारपीट के बाद पहुंचे थाना, सरपंच-पति समेत 4 लोगो पर केस दर्ज

बालोद : जिला अंतर्गत ग्राम परसाही में निर्माणाधीन मकान में सार्वजनिक नल से पानी डालने के वक्त महिला सरपंच व उनके पति समेत 4 लोगों के बीच विवाद व मारपीट की नौबत आ गई। किसान केदार प्रसाद चंद्राकर ने बताया कि 24 मई की शाम 6.45 बजे अपने निर्माणाधीन मकान में पानी डालने के दौरान ग्राम पंचायत परसाही की सरपंच ज्योति देवांगन और उसके पति लोमश देवांगन पहुंचे।

पानी पाइप को खींचकर निकालकर गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया। जिससे गाल, आंख के पास व गर्दन में चोट लगी है।बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी डुमेश्वरी की साड़ी फट गई।  लोमश देवांगन ने बताया कि केदार चन्द्राकर अपने निर्माणाधीन मकान में सार्वजनिक नल से पाइप लगाकर पानी डाल रहा था। इस वजह से बाकी घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच नहीं पा रहा था। सार्वजनिक नल से मकान में पानी नहीं डालने एवं पानी का दुरुपयोग नहीं करने के संबंध में मुनादी भी कराए थे।

24 मई को सरपंच के साथ गुजर रहे थे। इस दौरान केवल चंद्राकर फिर अपने मकान में सार्वजनिक नल से पानी डाल रहा था। जिसे मना करने पर केदार व उनकी पत्नी ने हाथ मुक्का से मारपीट किया। सरपंच को धक्का दे दिया। रनचिरई थाने में दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर महिला सरपंच व उनके पति सहित 4 लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version