रायपुर : राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा हो गया। आज सड़क पर चलती हुई कार में अचानक आग लग गई, मर्सडीज कार (Mercedes Car) पल भर में ही जल कर खाक हो गई। पुरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन चूका था। इसका वीडियो अब सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल रहा है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा वालफोर्ट सिटी के सामने रिंग रोड का है।
चलती हुई कार में शाम 4.40 की घटना है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल पहुंच गई। कार में लगी आग का वीडियो भी सामने आ रहा है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें आप देख सकते है कि कैसे कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल पहुंची। जहां से कार में धधकती आग को बुझाने में सफलता हासिल की। कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी।