जशपुर : जिले के घाघरा में तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकरायी। जिसके बाद कार में आग लग गई वही आग की लपटें इतनी बढ़ गयी थी की कार सवार चालक आग की चपेट आकर जिंदा जलकर खाक हो गया। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
जानकारी के मुताबिक सोनक्यारी थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में बीती रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई ,टक्कर इतनी जोरदार थी कि आग की लपटे बढ़ गयी जिससे कार मिनटों में जलकर खाक हो गई। इस हादसे में कार सवार युवक की भी जलकर मौत हो गई
वही जशपुर पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बताया कि, घटना में एक युवक की मौत की पुष्टि हुई है। मौत की संख्या बढ़ सकती है। घटना स्थल के लिए फोरेंसिक जांच टीम रवाना हो गई है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा की कितने लोग कार में सवार थे।