Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बस संचालक अब नहीं वसूलेंगे ‘ज्यादा किराया’ बस संचालकों की मनमानी पर लगी रोक, 10 किलोमीटर तक 14 रूपये

BASSTAINDDURG

filephoto

दुर्ग : यात्री बसों के ड्राइवर और मालिक से मुसाफिरों की लंबे समय ये शिकायत थी कि उनसे यात्रा के दौरान मनमाना किराया वसूलते हैं। वही लगातार मिल रही शिकायतों के बाद छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला किया है। अब शहर के सभी चौक चौराहों पर बसों की किराया सूची लगाई जाएगी। जो बस मालिक ज्यादा किराया वसूलने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही परिवहन विभाग ने बड़ी रियायत बुजुर्ग यात्रियों को दी है। इस नए नियमों के तहत 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों को बसों में किराया नहीं देना पड़ेगा। आरटीओ विभाग उनके लिए फ्री पास जारी करेगा।

वही आरटीओ ने फिक्स किया बसों का किराया: दुर्ग आरटीओ एसएल लकड़ा ने कहा कि महानदी भवन रायपुर की ओर से राज्य परिवहन प्राधिकार और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को किराया निर्धारण के संबंध में निर्देश जारी किया गया। निर्देश में साफ तौर पर कहा गया है कि नजदीक और दूर के सफर में कितना किराया लिया जाना चाहिए। दुर्ग आरटीओ का कहना था कि बस संचालक सवारियों से मन मुताबिक किराए की वसूली लंबे वक्त से कर रहे हैं। अब जब किराए का पोस्टर लग जाएगा तो इस परेशानी से मुसाफिरों को मुक्ति मिलेगी। आए दिन किराए को लेकर बस संचालकों और सवारियों में बकझक भी हो जाया करता था।

80 साल से ऊपर वालों को फ्री यात्रा : परिवहन विभाग ने दिव्यांग और सीनियर सिटिजन सहित अन्य श्रेणी में किराय पर छूटा का प्रावधान भी किया है। बस संचालकों को इसका पालन करना होगा. अगर किसी बस संचालक ने इन नियमों का पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ जुर्माना या अन्य दंड की कार्रवाई की जाएगी।एस एल लकड़ा, दुर्ग आरटीओ अधिकारी

देना पड़ेगा इतना किराया: अगर कोई साधारण बस में सफर कर रहा है तो उसे पहले 5 किलोमीटर के लिए 7.50 पैसे किराया देना होगा. उसके बाद हर एक किलोमीटर के पीछे उसका किराया 1.25 रुपए बढ़ेगा। अगर व्यक्ति को 10 किलोमीटर का सफर करना है तो उसे 13.75 रुपए यानि 14-15 रुपए देना पड़ेगा।रात के समय साधारण बस का किराया 10 प्रतिशत बढ़ जाएगा।वहीं डीलक्स सेवा की बात की जाए तो इस बस से सफर करने के लिए पहले 5 किलोमीटर के सफर के लिए 7.50 रुपए और उसके बाद हर एक किलोमीटर के पीछे 1.63 रुपए चार्ज लिया जाएगा।

रात के सफर में बढ़ जाएगा किराया: रात के समय इसका चार्ज प्रति किलोमीटर 1.75 रुपए जोड़ा जाएगा।अगर कोई डीलक्स स्लीपर कोच से सफर करता है तो उसे स्लीपर सीट के लिए 5 किलोमीटर का 7.50 रुपए और उसके बाद हर एक किलोमीटर का 1.94 रुपए चार्ज देना होगा। एसी बस में बैठने वाली सीट के लिए 5 किलोमीटर 7.50 रुपए के बाद हर एक किलोमीटर के लिए 1.63 रुपए चार्ज लिया जाएगा।

Exit mobile version