Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बारातियों से भरी बस गहरी खाई में पलटी, मौके पर मची चीख-पुकार, 3 की मौत, कई घायल

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट में बारातियों से भरी एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें 1 बच्ची, युवक और 1 महिला शामिल है। वहीं बताया जा रहा है कि, बारातियों से भरी इस बस में सवार लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर है।

वहीं बताया जा रहा है कि, यह बस शंकरगढ़ से झारखंड बारात लेकर जा रही थी, इसी दरमियानी कंठी घाट के पास बस की स्थिति बिगड़ गई और वह गहरी खाई में पलट गई। इस एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही चांदो पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में घायलों को तत्काल चांदो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल बलरामपुर में जारी है।

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि, कंठी घाट (Kanthi Ghat) रोड निर्माण कार्य एवं घाट कटिंग का कार्य बीते कई सालों से चल रहा है, जो कछुए की चाल से भी धीमी है। मिली जानकारी के अनुसार, जिस बस से बारात लेकर जा रहे थे, उस बस की स्थिति भी काफी खराब थी, फिटनेस भी सही नहीं था। शायद यही कारण है कि इतनी बड़ी घटना घटित हुई।

Exit mobile version