Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, 20 लोग घायल, मची चीख-पुकार

बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, 20 लोग घायल, मची चीख-पुकार

बलरामपुर : जिला से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 343 में आज डूमरकी ढाबा के पास बस और ट्रेलर में खतरनाक टक्कर हो गया। ये टक्कर इतनी भयंकर था कि बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक को ज्यादा चोटें आई हैं। सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद तत्काल यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

घायल यात्रियों को पुलिस ने दूसरे बस में शिफ्ट किया, वहीं चालक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया है। तेज रफ्तार सड़क हादसे की वजह माना जा रहा है, वहीं एक्सीडेंट के बाद से ट्रेलर का चालक फरार है। बस रायपुर से झारखंड की तरफ जा रही थी, वहीं ट्रेलर रामानुजगंज से अंबिकापुर की तरफ जा रहा था। बस में लगभग 20 यात्री सवार थे उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

Exit mobile version