Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बांधों की सुरक्षा और रखरखाव के लिए निकली बंपर भर्ती.. जल संसाधन विभाग में नए पदों को मिली अनुशंसा

 रायपुर :  जल संसाधन विभाग अंतर्गत ‘राज्य बांध सुरक्षा संगठन’ (State Dam Safety Organization) के लिए 50 पदों के सृजन की अनुशंसा की गई है। जिनमे मुख्य अभियंता के 1 पद के साथ अधीक्षण अभियंता (नागरिक) और अधीक्षण अभियंता (विद्युत/ यांत्रिक) के 1-1 पद शामिल है।

‘राज्य बांध सुरक्षा संगठन बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 अंतर्गत बांध संबंधी आपदाओं (dam disasters) के रोकथाम, बांधों की निगरानी, बांधों के निरीक्षण के साथ इनके संचालन और रखरखाव के लिए बनाये गए ‘राज्य बांध सुरक्षा’ संगठन के लिए इन पदों को सृजित किया गया है। और इस संबंध में पद सृजन समिति की बैठक 3 अगस्त को आयोजित हुई थी।

सहायक अभियंता (नागरिक) के 6, अन्य सृजित पदों में कार्यपालन अभियंता (नागरिक) के 3, कार्यपालिक अभियंता (विद्युत/ यांत्रिक) के 2, भूविज्ञानी (प्रतिनियुक्ति से) के 1,  सहायक अभियंता (विद्युत / यांत्रिक) के 3, निज सहायक के एक, सहायक मानचित्रकार (नागरिक) के 6, सहायक मानचित्रकार (विद्युत / यांत्रिक) के 2, सहायक वर्ग 3 के 8, वाहन चालक के 8, भृत्य के 6 और फर्राश के एक पद शामिल हैं।

Exit mobile version