Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बुलेट वालों पर लगेगा 17 हजार का जुर्माना, पुलिस ने की कार्यवाही

कोरबा : जिले में ऐसे चालकों की कोई कमी नहीं है, जो की यातायात नियमों को तोड़ना अपनी शान समझते हैं। अपने वाहनों में अनाधिकृत यंत्र (Machine) लगाने के साथ ही नशे में वाहन चलाने से भी वे बाज नहीं आते। ऐसे में बुलेट वाहन में पटाखायुक्त साइलेंसर लगाकर, शहर में ध्वनि प्रदूषण करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।

पता चला है कि युवक शराब के नशे में वाहन चला रहा था। साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद सीएसईबी पुलिस हरकत में आई। वाहन को जप्त करने के साथ ही चालक को हिरासत में लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एक बार फिर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का दौर शुरु कर दिया गया है। नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने वालों और दुपहिया वाहन में ध्वनि फैलाने वाले यंत्र लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

सीएसईबी पुलिस को शिकायत मिली कि बुधवारी निवासी दीपक केशरवानी नामक युवक बुलेट वाहन में पटाखायुक्त साईलेंसर लगाकर शहर में घूम रहा है और वह नशे में भी है। सुचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल उसे रुकवाया और उसका परिक्षण करवाया। डाक्टरी मुलाहिजे में यह साफ हो गया कि युवक नशे में है। डाक्टरी मुलाहिजे के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की और मामला कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ कम से कम 17 हजार रुपयों का जुर्माना लगेगा।

Exit mobile version