Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा शासकीय भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

गरियाबंद । डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद ,आखिरकार सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मी द्वारा शासकीय भूमि पर किये जा रहे, अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई है। विदित हो कि हमने अपने वेब पोर्टल छत्तीसगढ़ 24 न्यूज पर इस अतिक्रमण से संबंधित समाचार का प्रसारण बुधवार 13 नवम्बर को किया था, गुरुवार 14 नवम्बर को तहसीलदार और पंचायत कर्मचारियों की उपस्थिति में उक्त अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया।
आपको बता दें कि रिटार्यड स्वास्थ्य कर्मी गेवरचंद कुर्रे द्वारा स्वास्थ्य विभाग मैनपुर में पोस्टिंग के बाद नर्स क्वाटर में निवास के दौरान सरकारी आवास के पीछे की भूमि पर अवैध निर्माण कर लिया था। इसके बाद भी नौकरी से रिटायर होने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा शासकीय नर्स क्वाटर को अवैध तरीके से तोड़कर मकान निर्माण किया जा रहा था।
उपसरपंच ने की शिकायत
ग्राम पंचायत मैनपुर के उपसरपंच अनीश सोलंकी द्वारा मामले की शिकायत तहसीलदार कार्यालय में की गई थी। तत्समय तहसीलदार द्वारा मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, किन्तु फिर अनीश सोलंकी द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की गई।
जनदर्शन में की गई शिकायत के बाद तत्कालीन कलेक्टर द्वारा मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी (रा) को अवैध कब्जा हटाने का निर्देश देते हुये गरियाबंद जिला चिकित्सा अधिकारी को रिटायर स्वास्थ्य कर्मी गेवरचंद कुर्रे का पेंशन रोकने का निर्देश दिया गया था। सम्भवतः पेंशन रोकने की कार्यवाही अब तक लंबित है।
Exit mobile version