Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बड़ी खबर : बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कैबिनेट बैठक के बाद सीएम को सौंपा इस्तीफा

(संतोष देवांगन) रायपुर : रायपुर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद यानि आज मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। कैबिनेट की बैठक के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

सोमवार को बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा दिया था। इस दौरान विधायक अजय चंद्राकर, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, पूर्व सांसद सुनील सोनी सहित कई नेता मौजूद थे।

इस्तीफा देने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, एक नई पारी की शुरुआत कर रहा हूं। आप सभी का प्यार और दुलार मिलता रहेगा।मैं रायपुर दक्षिण विधानसभा की जनता से माफी मांगता हूं। मुझे विधायक का पद नई दायित्व के साथ छोड़ना पड़ा है। मैं संसद में जनहित के मुद्दों को उठाता रहूंगा। केंद्र में मंत्री नहीं बन पाने का मुझे मलाल नहीं है।

Exit mobile version