Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गर्लफ्रेंड के सामने से बॉयफ्रेंड का किडनैप, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर छुड़ाया

रायपुर :  चंद पैसे के मामूली विवाद पर युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस की टीम ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर-27 नवा रायपुर शुक्रवार को अपनी गर्लफ्रैंड के साथ निवासरत आकाश रंजन को उसके पुराने रूम में रह रहे साथियों ने जबरन उठाकर सेक्टर-29 स्थित किराए के घर में ले जाकर कमरे में बंद कर मारपीट की।

आपको बता दे की पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस वारदात की जानकारी अपहृत युवक आकाश की गर्लफ्रैंड ने तत्काल पुलिस को दी। राखी थाना प्रभारी लक्ष्मी जयसवाल ने टीम का गठन कर बदमाशों के चंगुल से अपहृत आकाश को छुड़वाया। इस बिच पुलिस आने की खबर सुनते ही आरोपी रफूचक्कर हो गए।

राखी-थाना प्रभारी जयसवाल ने बताया, न पीड़ित के बयान व साक्ष्यों के आधार पर सभी फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम को लगाया गया था, जिसके बाद 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों की धरपकड़ की गई व 6 आरोपियों के खिलाफ अपहरण, गाली-गलौज मारपीट करने की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Exit mobile version