“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए निर्मल पटेल की रिपोर्ट
धमतरी – डाही : शमशानघाट तालाब पार में पौधारोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया गया। बोल बम कांवरिया के युवा साथियों ने बताया कि यहां नीम,आम, कटहल,पीपल,बरगद, समेत अन्य फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया है।इस मौके पर बोल बम कांवरिया संघ ग्राम पंचायत बोड़रा (डी) के प्रवीण साहू, रामसिंह साहू, राजेश्वर साहू, रामकृष्ण निषाद, पन्नालाल साहू, छबिलाल नेताम,हिरालाल, देवनन्दन ठाकुर आदि उपस्थित थे। उक्त समाचार की जानकारी प्रवीण साहू ने दी है।
