Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सूरजपुर में ASI की पत्नी व बेटी की हत्या, डाला खौलता हुआ तेल

SURAJPUR ASI KIPATNIAURBETIKIHATYA

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें थाने में पदस्थ (ASI)एएसआई तालिब शेख की पत्नी और उनकी 16 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी गई। दोनों के शव को नग्न अवस्था में फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस जांच की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है इससे कई मोड़ सामने आ रहे हैं ।⬇️शेष निचे⬇️

वही प्राप्त जानकारी अनुसार (ASI)एएसआई तालिब शेख अपनी पत्नी और बेटी के साथ सूरजपुर रिंगरोड स्थित किराए के मकान में रहता है । व घटना के समय वह पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे । बताया जा रहा है की रात के दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी और शव को दूर ले जाकर खेत में नग्न अवस्था में फेंक दिया था, जब सुबह एएसआई तालिब शेख घर लौटा तो घर में खून के निशान पाए और उनकी पत्नी और बेटी घर से गायब थीं। वही मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।⬇️शेष निचे⬇️

बताया जा रहा है कि मामले में कुलदीप साहू नामक युवक संदिग्ध के रूप में सामने आया है , जो घटना से पहले कुलदीप का (ASI)एएसआई तालिब शेख और आरक्षक घनश्याम सोनवानी से विवाद हुआ था। उसने घनश्याम पर खौलता हुआ तेल डाल दिया था और इसके बाद से वह फरार है। वही सूत्रों के अनुसार, कुलदीप पर केवल हत्या का संदेह ही नहीं बल्कि अन्य गंभीर आरोप भी लग रहे हैं।⬇️शेष निचे⬇️

वही सूरजपुर पुलिस ने कुलदीप की तलाश तेज कर दी है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस हत्या के पीछे कुलदीप के साथ किसी अन्य व्यक्ति से संबंध तो नहीं है। वही इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है जिसके चलते लोग जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।⬇️शेष निचे⬇️

वही सूरजपुर थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि कुलदीप साहू आदतन अपराधी है। आरोपी कुलदीप साहू और उनके चाचा के खिलाफ अभी कार्यवाही की गई थी, जिससे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं, पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि वे हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा करेंगे और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version