Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गुरु घासीदास जयंती अवसर पर छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान द्वारा रक्तदाता सम्मान व रक्तदान शिविर

छुरा : ब्लांक मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दुरी स्थित प्राथमिक शाला तुमगांव के स्कूल में के पावन शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ शाकंम्भरी सेवा संस्थान के तत्वधान में रक्तदान शिविर व रक्तदाता सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमें सर्वप्रथम मां शारदे के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर शुभ आरंभ किया गया।…शेष निचे…

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भूषण चन्द्राकर थाना प्रभारी छुरा,विशेष अतिथि संतु राम ध्रुव सरपंच हरदी,विशेष अतिथि खेदूराम साहू उपसरपंच,मंजू ध्रुव सरपंच लोहझर,शिक्षक शंकर यदू,शिक्षक हेमलाल पटेल,शिक्षक संतराम कंवर,अर्जुनधनंजय सिन्हा,थे।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हूए थाना प्रभारी चन्द्राकर सर ने कहा देश के लिए तो जीते ही है देश के साथ-साथ मैं रक्तदान कर मानता सेवा करने लगातार प्रयास कर रहा है हमारे रक्तदान करने से किसी एक को नया जीवन मिल जाता है।…शेष निचे…

सरपंच मंजू ध्रुव ने बताया समाजसेवी मनोज पटेल ने मुझे रक्तदान करने को प्रेरित किया और में पहली बार रक्तदान करने पहुंची हूं मैं स्वंय रक्तदान कर हमारी महिलाओं व मातृशकित माताओं को रक्तदान करने निवेदन करती हूं महिलाओं युवाओं व पुलिस जवानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया इन्होंने किया गया रक्तदान भूषण चन्द्राकर थाना प्रभारी छुरा,मंजू ध्रुव सरपंच लोहझर,डाहरू कौशले शिक्षक,राकेश कुमार ध्रुव युवराज यदू,गरिमा सिन्हा, गंगाराम पटेल,फलेन्द्र साहू,वेदराम शशीकांत अग्रवाल,देवेन्द्र सिन्हा,हरिराम साहू,प्रीतम यादव,वेदनारायण नागेश,चमन यादव,यशंवत साहू,गायत्री सिन्हा,कौशल पटेल,दीपक साहू,भोला पाण्डे,एमन,एवं रायपुर मेडिकल कॉलेज की टीम के सहयोग से ग्राम तुमगांव में ग्रामीणों ने स्वेच्छा से रक्तदान किये।…शेष निचे…

रक्तदात शिविर में आये टीम डॉ अरविंद मिश्रा मेडिकल ऑफिसर,डॉ विवेक कौशिक,डॉक्टर अहमद डॉक्टर परभार,कैंपस प्रभारी श्री शहबीरखान,सुलतादास एम.एस, शोभराम साहू,राकेश शर्मा,सुमन,परम,स्वाति,का सहयोग रहा कैंपस प्रभारी खानकार विशेष मार्गदर्शन में यह कैंम्प सम्पन्न हुआ ताकि लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया।जिसमें विशेष सहयोग रोशन देवांगन,शंकर यदू शिक्षक,हेमलाल,पटेल शिक्षक,संतराम कंवर शिक्षक,अर्जुन धनंजय सिन्हा शिक्षक,रामेश्वर भूजिया,पुरानिक साहू,टोमेश साहू,बीरबल सोनावानी,खेदूराम साहू उपसरपंच,ईश्वर प्रसाद,हुबलाल पटेल,भारती ध्रुव,डुमेश्वरी यादव,रेड क्रास संरक्षक सदस्य व समाजसेवी मनोज पटेल,दिनेश साहू,रेखराम ध्रु़व,हेमंन्त ध्रुव,पुनितराम ठाकुर व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Exit mobile version