पाटन : शिक्षा विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्रा विकासखण्ड पाटन में सम्यन्न हुआ । इस प्रतियोगिता में पाटन विकासखण्ड के अलग-अलग विद्यालयों से प्रतिभागी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमे शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा से नेहा साहू व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा से लक्ष्मी साहू व तन्मय साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया । इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कठिन से कठिन मयूरासन, ओंकार आसन ,शीर्षासन, पश्चिमोत्तासन जैसे कठिन आसनों का प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम में श्रीमती फाल्गुनी विश्वास खेल शिक्षक शा.उ.माध्यमिक विद्यालय सांकरा व शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा से खिलेंद्र साहू निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम ग्राम मर्रा निवासी योग गुरु श्री लाला राम वर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ व सहयोगी के रूप मर्रा के पूर्व सरपंच श्री तुला राम वर्मा ने सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के समापन में छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन राज्य कार्यकारिणी सदस्य शिक्षक खिलेंद्र साहू ने जिला स्तरीय योगासन खेल के लिए चयनित हुए बच्चो को बधाई दिया व जिला में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं जिन बच्चों का प्रतियोगिता में चयन नही हुआ उन्हें कोशिश करने वालो की हार नही होती इन पंक्तियों के साथ पुनःकोशिश करने व प्रतिदिन योगाभ्यास हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर योग गुरु महेन्द्र साहू ,मोहित साहू ,सुश्री मुक्ता ठाकुर ,ललित साहू ,नीता सोनी आदि खेल शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री संतोष यादव खेल शिक्षक शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्रा ने किया। संकुल केंद्र तेलीगुंडरा के संकुल समन्वयक श्री जैनेन्द्र गंजीर ,श्री एम.एल.वर्मा प्रधानपाठक माध्यमिक विभाग व श्री सुरेंद्र गायकवाड़ प्राचार्य उच्चतर विभाग तेलीगुंडरा ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।