Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राजिम विधानसभा से बीजेपी के रोहित साहू विजयी घोषित

किरीट भाई ठक्कर , गरियाबंद। राजिम विधानसभा से भाजपा के रोहित साहू विजयी घोषित किये गये है। आज शाम मतगणना स्थल पर रिटर्निंग ऑफिसर राजिम धनन्जय नेताम द्वारा रोहित साहू के विजय श्री की घोषणा के पश्चात उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

विदित हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 दिनांक 17 नवम्बर को राजिम विधानसभा क्षेत्र के लगभग 2 लाख 28 हजार 335 मतदाताओं में से करीब 1लाख 91 हजार 881 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इनमें से रोहित साहू को 96 हजार 423 मत प्राप्त हुये। इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ल को 84 हजार 512 मत प्राप्त हुये। हार जीत का अंतर 11 हजार 911 वोट का रहा।
ज्ञातव्य हो कि पिछले विधानसभा चुनावों में अमितेश शुक्ल लगभग 58 हजार मतों से विजयी घोषित हुये थे , रोहित साहू ने ना सिर्फ इस बड़े अंतर को पार किया ,अपितु 11,911 वोटों से जीत भी दर्ज कराई।
कहा जा रहा है कि राजिम विधानसभा में इस बार बाहरी बनाम स्थानीय का मुद्दा हावी रहा। अमितेश शुक्ल की निष्क्रियता और 58 हजार मतों के ओव्हर कांफिडेंस ने कांग्रेस की नैय्या डुबो दी।

Exit mobile version