पाटन : नगर के सभी बूथों में चल रहा है भाजपा का संगठनात्मक चुनाव
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"- संतोष देवांगन
पाटन : नगर पंचायत पाटन में कुल 8 मतदान केन्द्र है जिसमें सभी मतदान केन्द्र में भाजपा के बूथ अध्यक्ष का चुनाव बैठक कर सर्वसम्मति से किया जा रहा है व बूथ की कमेटी भी तैयार की जा रही है आज खोरपा वार्ड 13 व 14 के बूथ क्रमांक 146 में बैठक सम्पन्न कर चुनाव किया जिसमें सर्वसम्मति से बूथ अध्यक्ष चुना गया।⬇️⬇️
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पाटन नगर शक्ति केन्द्र निर्वाचन अधिकारी शरद बघेल,सह निर्वाचन अधिकारी केवल देवांगन,नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,पूर्व उपाध्यक्ष दामोदर चक्रधारी,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष निशा सोनी,पूर्व भाजयुमो महामंत्री सागर सोनी,राधिका कोसे,लक्ष्मण निर्मलकर,जयंती श्रीवास,उत्तम निर्मलकर,जित्तू कोसे सहित बूथ कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित थे