Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भाजपा के जिला प्रशिक्षण वर्ग तैयारी हेतु व्यवस्था समिति की बैठक संपन्न

दुर्ग:  17 से 19 जून को भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन को लेकर संचालन समिति एवं व्यवस्था समिति की बैठक नगपुरा पार्श्व जैन तीर्थ के निकट श्री दुग्गड़ निकेतन में आज गुरुवार को नगपुरा में संपन्न हुई। वर्ग प्रमुख कांतिलाल बोथरा द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में पंजीयन, आवास, सभागार, साज-सज्जा, स्वच्छता, भोजन, अतिथि सत्कार, मीडिया विभागों का गठन कर कार्यकर्ताओं के बीच व्यवस्था संबंधी कार्य विभाजन किया गया।

दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा व्यवस्था समिति के प्रभारियों को बताया गया कि प्रशिक्षण वर्ग का उदघाटन 17 जून को प्रातः 11:30 बजे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय तथा समापन 19 जून को दोपहर 12:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह करेंगे। तीन दिनों के प्रशिक्षण वर्ग में अलग-अलग दिन विषय प्रवर्तक के रूप में बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, विजय बघेल, संतोष पाण्डेय, ओपी चौधरी, जगन्नाथ पाणिग्रही, संजय श्रीवास्तव, श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, अशोक बजाज, अवधेश जैन, दीपक म्हस्के सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख नेता प्रशिक्षण वर्ग में आएंगे।

श्री जितेंद्र वर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य सांसद पूर्व सांसद विधायक पूर्व विधायक मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष समस्त पार्षद गण मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल कोषाध्यक्ष एवं मंडल के दो प्रमुख कार्यकर्ता, तथा मोर्चा के जिला अध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों को अपेक्षित रखा गया है।

Exit mobile version