Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भाजपाइयों ने किया अटल जी को याद, सुनी PM मोदी के ‘मन की बात’

भाजपाइयों ने किया अटल जी को याद, सुनी PM मोदी के 'मन की बात'

गोहरापदर : भाजपा मंडल गोहरापदर के विभिन्न बूथों में पूर्व प्रधानमंत्री,राष्ट्र पुरूष,भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना.
स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी को एक राष्ट्रवादी, सरल एवं सुशासन युक्त राजनेता माना जाता हैं।

इसलिए संपूर्ण भारत में उनके जन्मजयंती पर सुशासन दिवस के रूप मनाया जाता हैं,प्रदेश संगठन के आव्हान एवं जिला संगठन के निर्देशानुसार विभिन्न बुथों में अटल जी को याद करते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन दिवस मनाई गई एवं कार्यकर्ताओं ने अटल चौक की साफ सफाई की।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर माह के अंतिम रविवार को होने वाली मन की बात कार्यक्रम के वर्ष 2022 के अंतिम संस्करण को भी सुशासन दिवस पर सुना गया।

इस अवसर पर पुर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी,पि..मोर्चा जिला महामंत्री जयराम साहू, अजा मोर्चा जिला महामंत्री चैनसिंह कश्यप,मंडल महामंत्री व्दय तानसिंह मांझी,मोहित यादव,डमरूधर यादव, दीपक सागर,पदमन नागेश,गणेश नागेश,गंगाराम यादव,हलधर कश्यप,कुंजल नागेश,मधुनाथ यादव,नरेश भाठी,भूपेंद्र सागर,राजेश कुमार साहू,रामचंद्र यादव,गुनसागर यादव,सुरेश यादव,रोहित नागेश सहित कार्यकर्तागण उपस्थिति रहे।

Exit mobile version