Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ट्रेन पर गिरी हाईटेंशन तार, बाल बाल बचे यात्रीगण

पेंड्रा : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से लगते हुए मध्य प्रदेश की सीमा में बिलासपुर-कटनी मेमू (पैसेंजर) ट्रेन पर आज सुबह हाईटेंशन तार टूटकर निचे गिर गया।  कोच के ऊपर चिंगारी निकलती हुए देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे, और इस हादसे में किसी जनहानि की सुचना नहीं है।

करीब सवा घंटे तक ट्रेन रास्ते में ही फंसी रहे गया, बता दे की बिलासपुर कटनी के लिए रोज की तरह सुबह ट्रेन रवाना होती है। और यहां से अनूपपुर पहुंची और सुबह करीब 9 बजे वहां से छूटकर शहडोल की ओर जा रही थी। इसी दौरान अमलाई स्टेशन के पहले संजयनगर के पास अचानक से ट्रेन बिजली के झटके से रुक गई।

बोगी के ऊपर से तेज आवाज के साथ चिंगारी गिरने लगी, अंदर बैठे यात्री खिड़की से यह देखकर भगधड़ मच गया ट्रेन से उतर कर मौके पर यात्री बाहर भागने लगे, सैकड़ों यात्रियों से भरी ट्रेन मिनटों में खाली हो गई। गनीमत रही कि तार में लगे चीनी मिट्टी का पैनल कोच से टकराया था, इसके कारण चिंगारी निकल रही थी, अगर बोगी से तार टकराता तो भीषण हादसा हो सकता था, लेकिन फिलहाल लगभग ढाई घंटे तक रुकी रही ट्रेन, सुधार के बाद उसे कटनी के लिए रवाना कर दिया गया है।

Exit mobile version