Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

टुकड़ों में मिला ‘दुष्कर्म पीड़िता’ की शव, प्रेमी के साथ रहूंगी-बोलकर निकली थी घर से

FILE PHOTO

बिलासपुर : शुक्रवार को दोपहर दो बजे बेलगहना पुलिस चौकी को सूचना मिली कि ग्राम मांझीपारा स्थित रेलवे ट्रैक पर किसी का शव कई टुकड़ों में पड़ा है। सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने के लिए घटना स्थल पहुंची। शव के तीन टुकड़े हो गए थे। बताया जाता है की मृतका द्वारा प्रेमी के साथ रहने की बात स्वजन को बोलकर घर से निकली दुष्कर्म पीड़िता का शव रेलवे पटरी पर कई टुकड़ों में मिला है। मृतका अपहरण और दुष्कर्म पीड़िता थी। बेलगहना पुलिस चौकी मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट व जांच के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी।

प्रेमी के पास जाने की बात कह निकली थी घर से  : –   पुलिस ने आसपास मृतका के स्वजन की तलाश की।पास ही एक बैग मिला है जिससे मृतका की पहचान क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय युवती के रूप में की गई। स्वजन ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल में पढ़ाई करती थी। शुक्रवार की दोपहर 12 बजे अपने बैग लेकर घर से निकल रही थी। स्वजन के पूछने पर उसने प्रेमी के पास जाने और अब उसी के साथ रहने की बात की।

घर वालों का कहना : –   इस बीच किशोरी के साथ क्या हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं है। पुलिस ने बताया कि तीन माह पहले किशोरी ने अपने प्रेमी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाई थी। मामले में पाक्सो एक्ट व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिवार ने लगाया हत्या का आरोप : –  स्वजन ने किशोरी की हत्या करने का आरोप लगाया है। इससे पहले भी उसके साथ अपहरण व दुष्कर्म हुआ था। इसी रंजिश के चलते उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। उनका कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती। दोपहर को वह अपने प्रेमी के पास जाने की बात बोलकर निकली थी। इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

Exit mobile version