Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नाबालिक के साथ जिला अस्पताल से की थी बाइक चोरी, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : बिलासपुर के जिला अस्पताल के स्टैंड में खड़ी बाइक को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली थी। बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त किया । मुकेश कुमार 28 वर्ष निवासी ग्राम भादा के भाई का जिला चिकित्सालय कोरबा में इलाज चल रहा था। देखभाल के लिए 21 जून की रात को 9.30 बजे अपनी बाइक क्रमांक ( CG 12 AS 4055 ) से जिला अस्पताल आया था।

वाहन को जीवन दीप समिति द्वारा संचालित मोटर साइकिल स्टैंड में खड़ा किया था। सुबह अस्पताल से निकल कर देखा तो बाइक जिस स्थान पर खड़ी की थी, वहां नही था। जिसे कोई अज्ञात चोर ने बाइक चोरी कर ले गया । फिर आसपास खोजने के साथ ही स्टैंड के कर्मचारियों से पूछताछ किया, पर पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस ने अजय खैरवार 24 वर्ष निवासी अटल आवास उपरपारा खरमोरा को पकड़ पूछताछ किया, तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि एक नाबालिक के साथ मिलकर बाइक की चोरी की है। आरोपी से बाइक बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version